Search

जमशेदपुर: लगातार की खबर के बाद प्रशासन की सख्‍ती, साकची के फुटपाथ बाजार पर लगाया प्रतिबंध

Jamshedpur:  साकची में लगने वाले फुटपाथ बाजार पर प्रशासन ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. मंगलवार को लगातार न्‍यूज ने साकची बाजार में उमड़ रही भीड़ पर प्रशासन को आगाह किया था. एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा एवं कृष्ण कुमार विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बुधवार को संयुक्‍त रूप से निर्देश जारी कर फुटपाथ बाजार पर प्रतिबंध लगा दिया है. निर्देश का पालन कराने के लिये पुलिस बल भी तैनात किया गया है. हालांकि इसके बावजूद कुछ दुकानदार फुटपाथ पर सामान सजाने से बाज नहीं आए. इसे भी पढ़ें: एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/22-students-corona-positive-in-xlri-order-to-vacate-hostel/">एक्सएलआरआइ

में 22 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने का आदेश
[caption id="attachment_216206" align="aligncenter" width="205"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/06jamshedpur3-205x300.jpg"

alt="" width="205" height="300" /> लगातार न्‍यूज में मंगलवार को प्रकाशित खबर[/caption]

दोपहर तक मिले 350 कोरोना संक्रमित

इस बीच, शहर में कोरोना की रफ्तार को रोकने के जिला प्रशासन के प्रयास नाकाफ़ी साबित हो रहे हैं. कोरोना नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ऐसे में जमशेदपुरवासियों के हाथों में ही कोरोना की रफ्तार को रोकने का ब्रेक है. यदि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें, मास्क का नियमित प्रयोग करें तो हम कोरोना की रफ्तार को रोक सकते हैं. आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 350  नए संक्रमित  मिले, जो देर शाम तक लगभग 500 होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जमशेदपुर में जहां 2021 वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को कोरोना के 74 नए मरीज मिले थे, वहीं नए वर्ष 2022 के पहले दिन कोरोना के 123  नए मरीज मिले. साल के दूसरे दिन भी 2 जनवरी को कोरोना ने 179 नए मरीजों के साथ अपनी रफ्तार को बरकरार रखा. पांच जनवरी को सभी रिकार्ड ध्‍वस्‍त करते हुए कोरोना के 658 नए संक्रमित मिले. यह रफ्तार जिला प्रशासन के साथ ही कहीं न कहीं शहरवासियों के लिये भी चिंता का विषय है. इसे भी पढ़ें: सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-sc-st-cannot-claim-exemption-for-jobs-land-in-any-other-state/">सुप्रीम

कोर्ट: एससी-एसटी किसी दूसरे राज्य में नौकरी, जमीन के लिए छूट का दावा नहीं कर सकता
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp